About Me

 

About Me...  
Hello Dear User...!

''I want to share my real Life experience, that i earned time to time from lifethink it will be useful to other people. By my experience they can spent less time and get better benefits

                  
            मेरा नाम किशन पनागर है । आज मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रहा है । आज मेरे बचपन का ख्वाहिश पूरा हो गया। मैं बचपन से ही Technology और Internet  की दुनिया में अपना एक अलग पहचान बनाना चाहता था । और ये मेरे लिए इतनी आसानी से संभव नही था क्योंकि मेरे पास सपने थे लेकिन उसे पूरा करने के लिए साधन नही था। मैं जहा रहता था वह एक गाँव था इस कारण इतना आसान नही था । मै बहुत मुश्किलो का सामना के बाद आज सपना आज पूरा हो गया । और ये सपना माता-पिता और गुरु  के आशीर्वाद व दोस्तो की दुआ तथा सबसे बड़ी मेरा कड़ी मेहनत, लगाव से पूरा हुआ है  l
            आज आप लोगो से अपने जीवन का अनुभव शेयर करना चाहता हूँ। दोस्तो हर कामयाबी के पीछे आप लोगो ने सुना होगा के कोई न कोई कारण होता है । आज मेरा कामयाबी के पीछे कारण है मेरा माता पिता और मेरा कुछ करने का जज़्बा 
                मैं जब 6th में था तब मेरे स्कूल में एक पेंटर आया था पेंटिंग करने के लिए तो उसे मैन देखा और उस दिन से पेंटिंग में रुचि बढ़ने लगा और धीरे-धीरे मैं पेंटिंग करना चालू कर दिया । फिर मैं पेंटिग में अनेक प्रकार से डिज़ाइन,चित्र, बोर्ड,थर्माकोल कटिंग,वाल पेंटिंग,आदि करने लगा इससे जो इनकम होता था उससे मेरा और मेरे परिवार का जीवन यापन होने लगा। उसके बाद मैं जब 12th पास किया । फिर जब शहर आया तो देखा दीवाल में अनेक प्रकार के विज्ञापन लिखा था । फिर मैंने शहरों में विज्ञापन पेंटिंग का काम शुरू कर दिया ।मैं रोज इंटरनेट के माध्यम से नये डिज़ाइन सिखता था। जब फ्लेक्स आया तो मुझे काम मिलना धीरे धीरे कम हो गया । फिर मैंने कंप्यूटर के माध्यम से फ्लेक्स डिज़ाइन करना चालू कर दिया , मैं इंटरनेट से सब सिखता गया ।
            उसके बाद मेरे मन में आया के मैं अपने इस हुनर को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए सोसिअल साइट में डालू फिर मैंने Whats app, Facebook पर अपलोड करने लगा । और ये बस व्हाट्सएप और फ़ेसबुक तक सीमित था । उसके बाद यूट्यूब पर एक चैनल बनाया। और वीडियो डालता गया । फिर मैंने देखा के लोग अपने नाम का वेबसाइट बनाये है फिर मैंने दृढ़ निश्चय किया के मुझे भी गूगल पर अपना नाम लाना है और कड़ी मेहनत के साथ आज मेरे सपने साकार हो गया l

सफलता का एक आसान फार्मूला है आप अपना सर्वोत्तम  दीजिये, जिससे लोग उसे पसंद करने लगेगे                     
                      मेरा  सच- मुच  ये मानना है  कि जिस चीज  को आप चाहते हैं उसमे सफलता जरुर मिलाता है
यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य बनाइये, और सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है और जिसमे आपको विश्वास है, और खुद-बखुद आपको सफलता मिलेगी.

-----------------/////// "जय-हिंद" /////---------------
  
"अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो 
कृपया इसे फेसबुक एंव अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें |
 आपका यह प्रयास हमें और अच्छे लेख लिखने के लिए प्रेरित करेगा |
                                                                      - किशन पनागर


Post a Comment

0 Comments