Fare-Well Shayari KishanPanagar

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते ।

 हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं
मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए,
मगर दिल में उतर जाते हैं ।

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

Yeh Anmol Pal Kuchh Saalon Baad Yaad Aayenge
Sab Dost Jab Apne Mukaam Ko Pa Jayenge
Tanhai Mein Sabko Yeh Lamhe Yaad Aayenge
Paisa-Shohrat Toh Hogi Sabke Paas
Par Yeh Pal Laut Ken A Wapis Aayenge!
​खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |
कुछ  लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
क्यूँ  मुश्किलों  में  साथ  देते  हैं  दोस्त
क्यूँ  गम  को  बाँट  लेते  हैं  दोस्त
न  रिश्ता  खून  का  न  रिवाज  से  बंधा  है
फिर  भी  ज़िन्दगी  भर  साथ  देते  हैं  दोस्त ”
💚दिल से…
          दोस्तों के लिए…💚


Post a Comment

0 Comments