टीचर्स डे शायरी – शिक्षक दिवस पर शायरी, Teachers day shayari in hindi


टीचर्स डे शायरी

इकनॉमिक्स के टीचर पर शायरी

ख़ुशहाली के वास्ते, रखो याद संदेश
गाँव शहर घर राज्य सब, चले अर्थ से देश।
रुपया पैसों का गणित, और हानि धनलाभ 
फंडे इकनॉमिक्स के, हमें सिखाते आप।।

बायो टीचर पर शायरी

बॉडी ख़ुद इक साइंस है, है जीवन विज्ञान
जितना जानो कम लगे, अद्भुत है यह ज्ञान।
सरल शब्द में दें बता, लॉजिक वाली बात
बायो की टीचर लगें, हमको इक सौगात।।

हिंदी के टीचर पर शायरी

हिंदी से है विश्व में, अपनी इक पहचान 
हिंदी भाषा का करो, सदा मान सम्मान 
शिक्षक हिंदी के हमें, मिले बहुत गुणवान
मिलकर हम विद्यार्थी, सादर करें प्रणाम।।

इंग्लिश के टीचर पर शायरी

नहीं किसी से कम रहो, जाओ देश विदेश 
इंग्लिश ग्लोबल लैंग्वेज, सीखो बनो विशेष।
टीचर ऐसे मिल गये, इंग्लिश बन गई खेल
सिक्सटी परसेंट डाउन पर, लगी हो जैसे सेल।।

हिस्ट्री के टीचर पर शायरी

नष्ट-भ्रस्ट किसने किया, किसने दिया अनुदान
रक्त पिपासु कौन थे, कौन थे लोग महान।
हिस्ट्री के टीचर मिले, हमें गुणों की खान 
सदा कहें इतिहास से, अच्छा लो कुछ जान।।

जॉग्रफी के टीचर पर शायरी

सहज हास्य मय चुटकियाँ, और है रोचक ढंग 
जॉग्रफी का विषय भी, रुचिकर इनके संग 
लकी हैं हम जो आपसे, टीचर मिले अनूप 
नमन आपको ह्रदय से, शिक्षक ईश्वर रूप।।

मैथ्स के टीचर पर शायरी

खेल बन गये आँकड़े, उत्तर बने सवाल 
फंडे वंडरफुल दिये, जिनने किया कमाल 
मैथ हुई आसान यूँ, जैसे हो एन्जॉय 
ऐसे टीचर मैथ के, किस्मत से मिल पायें।

सिविक्स के टीचर पर शायरी

कैसी है अवधारणा, क्या समाज की सोच 
क्या है जिम्मेदारियां, क्या है नूतन खोज 
टीचर मिले सिविक्स के, बनकर के सौगात 
सहज सरलतम रूप में, सिखलाते हर बात।

फिजिक्स के टीचर पर शायरी

वो सब्जेक्ट ईजी हुआ, जो देता था टेंस
मिला टिप्स उपयोग हो, इसमें कॉमन सेंस
सर फिजिक्स के मिल गये, बनकर एक मिसाल 
कठिन विषय में कर गये, सारे शिष्य कमाल।

प्रिंसिपल पर शायरी

उपकृत हैं हम शिष्य सब, पाकर शीतल छांव 
अतिशय तब तब हो गया, जब जब छूते पाँव 
वरदायी है आपका, यह सानिध्य महान 
वर देना कर पायें हम, सार्थक आपका नाम।
यह आर्टीकल टीचर्स डे शायरी आपको कैसा लगा, comment box में comment करके अपनी advice से मुझे अवगत अवश्य करायें।

Post a Comment

0 Comments