दिल मे ना हो ज़रूरत तो ,मोहब्बत नही मिलती,
खैरात मे इतनी बड़ी ,दौलत नही मिलती,
कुछ लोग यूँ ही शहर मे हम से भी खफा हैं,
हर एक से अपनी भी ,तबीयत नही मिलती,
देखा था जिसे मैने कोई और था शायद,
वो कौन है जिस से तेरी सूरत नही मिलती,
हंसते हुए चेहरो से है बाज़ार की ज़न्नत,
रोने को यहा वैसे भी फ़ुर्सत नही मिलती!!
वो प्यार का सबूत दिखाया
वो प्यार का सबूत दिखाया करता था,
आँसू बहा कर मुझे मनाया करता था!
यह ज़िंदगी सिर्फ़ तुमसे वाबस्ता है,
अक्सर यह बात मुझे बताया करता था!
उसकी बातों में कुछ ऐसा असर था,
मैं बारिश के बिना ही भीग जाया करता था!
सोने की फ़ुर्सत किस को थी,
वो मुझे सारी रात जगाया करता था!
एक दर्द दिल में है आज,
जज़्बात भी मेरे उदास है आज,
है कई रिश्ते साथ मेरे,
फिर भी एक तन्हाई का एहसास है आज,
ना जाने क्यो रुकती नहीं,
ये जो अश्को की बरसात है आज,
ना दिन गुज़र रहा है ना रात,
बस तेरे बिना ज़िंदगी उदास है मेरी आज!!
कभी ज़िद में तेरे हो गये,
कभी दिल ने तुझे गँवा दिया,
इसी कश्मकश में रही सदा,
तू ने याद रखा या भुला दिया,
कभी बे-बसी में हंस दिए,
कभी हँसी ने हम को रुला दिया!!





0 Comments