स्वागत गीत – 1
किस तरहा रहमतों की है बरसात क्या कहें
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
आये जो आप अंजुमन आलम महक उठा
रौशन हुईं हैं रौनकें गुलशन चहक उठा
किस तरहा आई नूर की बारात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
रौशन हुईं हैं रौनकें गुलशन चहक उठा
किस तरहा आई नूर की बारात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
हर लब पे दुआ आपकी ख़ातिर मचल उठी
ख़्वाहिश कि आपसा बनें हर दिल में पल उठी
कैसे हमारे दिल में हैं जज़्बात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
ख़्वाहिश कि आपसा बनें हर दिल में पल उठी
कैसे हमारे दिल में हैं जज़्बात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
अब आजकल कहाँ हैं फ़रिश्ते जनाब से
हम सबका है मुकद्दर बने रिश्ते आपसे
हम सबके लिये साहिब जी हैं आप क्या कहें
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
हम सबका है मुकद्दर बने रिश्ते आपसे
हम सबके लिये साहिब जी हैं आप क्या कहें
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।
स्वागत गीत – 2
स्वागत है स्वागत श्रीमन, फूलों के थाल से
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।
आज हमारे भाग्य बड़े हैं, श्रीमन यहाँ पधारे
उपकृत हैं हम सारे, खिले खिले हैं चेहरे सबके
गौरव के क्षण आये, साथ आपका पाये-पाये
झूमी है जनता सारी, बिना किसी ताल के
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।
उपकृत हैं हम सारे, खिले खिले हैं चेहरे सबके
गौरव के क्षण आये, साथ आपका पाये-पाये
झूमी है जनता सारी, बिना किसी ताल के
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।
चौक पुराओ मंगल गाओ, झिलझिल दीप जलाओ
रंगोली सजवाओ, मुख्य अतिथि को तिलक लगाओ
पुष्प सुमन बरसाओ, आओ हिलमिल आओ-आओ
कर लो सम्मान इनका, श्रीफल श्रीमाल से
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।
रंगोली सजवाओ, मुख्य अतिथि को तिलक लगाओ
पुष्प सुमन बरसाओ, आओ हिलमिल आओ-आओ
कर लो सम्मान इनका, श्रीफल श्रीमाल से
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।
स्वागत गीत – 3
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम
आप आये यहाँ, मेहरबानी करम।
आप आये यहाँ, मेहरबानी करम।
यूँ लगा मानो चंदन महकने लगा
यूँ लगा मानो आलम चहकने लगा
यूँ लगा नेमतें सब मेहरबान हैं
यूँ लगा मानो गुलकन्द घुलने लगा
जो पड़ेे आपके ये मुबारक कदम।
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।
यूँ लगा मानो आलम चहकने लगा
यूँ लगा नेमतें सब मेहरबान हैं
यूँ लगा मानो गुलकन्द घुलने लगा
जो पड़ेे आपके ये मुबारक कदम।
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।
दीप बनकर जले हम सभी के ह्रदय
पुष्प से खिल उठे हम सभी के ह्रदय
नेह अनुराग में सूझता कुछ नहीं
कैसे स्वागत करें आपका मान्यवर
आपकी इक झलक से हैं उपकृत नयन
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।
पुष्प से खिल उठे हम सभी के ह्रदय
नेह अनुराग में सूझता कुछ नहीं
कैसे स्वागत करें आपका मान्यवर
आपकी इक झलक से हैं उपकृत नयन
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।
(Track/धुन-एक दिन आप हमको यूँ मिल जायेंगे)
स्वागत गीत – 4
मान्यवर उपकार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
किसको मिलती सरपरस्ती आपकी
है हिमालय सी ये हस्ती आपकी
हम सभी पर प्यार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
है हिमालय सी ये हस्ती आपकी
हम सभी पर प्यार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
दीपमाला स्वागतम में जल उठीं
इत्र मल करके हवायें चल उठीं
कर रहा स्वागत ये आलम आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
इत्र मल करके हवायें चल उठीं
कर रहा स्वागत ये आलम आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
भेंट में श्रीफल दुशाला लाये हैं
हम ह्रदय का प्रेम प्याला लाये हैं
है अतुल सम्मान श्रीमन आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
हम ह्रदय का प्रेम प्याला लाये हैं
है अतुल सम्मान श्रीमन आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
(Track/धुन-दिल के अरमां आँसुओं में बह गये)
स्वागत गीत – 5
मिलते हैं मन्नतों से ये मेहमां कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
ज़ज़्बात जाग जायें नया हम भी कुछ करें
देखा जो आपको लगा हम भी तो कुछ बनें
मिलती किसी किसी से प्रेरणा कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
देखा जो आपको लगा हम भी तो कुछ बनें
मिलती किसी किसी से प्रेरणा कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
सोचा नहीं था आपसे मिल पायेंगें कभी
इस कार्यक्रम में मान्यवर जी आयेंगें कभी
आ जाता है मुट्ठियों में आसमाँ कभी कभी
हो जातीं किस्मतें भी मेहरबां कभी कभी।
इस कार्यक्रम में मान्यवर जी आयेंगें कभी
आ जाता है मुट्ठियों में आसमाँ कभी कभी
हो जातीं किस्मतें भी मेहरबां कभी कभी।
स्वागत ह्रदय से आपका करते हैं मान्यवर
आभार ह्रदय से बहुत कहते हैं मान्यवर
यूँ ही पुनः पधारे श्रीमन यहाँ कभी।
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
आभार ह्रदय से बहुत कहते हैं मान्यवर
यूँ ही पुनः पधारे श्रीमन यहाँ कभी।
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
(Track/धुन- मिलती है ज़िंदगी मे मोहब्बत कभी कभी)
स्वागत गीत – 6
है मंच सार्थक है मंच उपकृत,
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे।
हम आज गर्वित ह्रदय हैं हर्षित,
अहोभाग्य हैं बड़े हमारे।।
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे।
हम आज गर्वित ह्रदय हैं हर्षित,
अहोभाग्य हैं बड़े हमारे।।
ये जन मनोहर छवि तुम्हारी,
कि जैसे सूरज गगन पर चमके।
यूँ मन सुकोमल जहाँ की सारी,
मृदुलता वाणी से जैसे छलके।
कि क्या दें परिचय बड़ा है अतिशय,
नमन को आतुर नयन हमारे।।
कि जैसे सूरज गगन पर चमके।
यूँ मन सुकोमल जहाँ की सारी,
मृदुलता वाणी से जैसे छलके।
कि क्या दें परिचय बड़ा है अतिशय,
नमन को आतुर नयन हमारे।।
है मंच सार्थक है मंच उपकृत,
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे..
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे..
हम कैसे स्वागत करें तुम्हारा,
कि आप हस्ती असाधारण हैं।
है थाल में थोड़ी रोली चंदन,
ये भीगे भीगे से कुछ नयन हैं।
है अंजुली में छलकती प्रीति,
सुमन सुगंधित चमन से लाये।।
कि आप हस्ती असाधारण हैं।
है थाल में थोड़ी रोली चंदन,
ये भीगे भीगे से कुछ नयन हैं।
है अंजुली में छलकती प्रीति,
सुमन सुगंधित चमन से लाये।।
है मंच सार्थक है मंच उपकृत,
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे।
हम आज गर्वित ह्रदय हैं हर्षित,
अहोभाग्य हैं बड़े हमारे।।
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे।
हम आज गर्वित ह्रदय हैं हर्षित,
अहोभाग्य हैं बड़े हमारे।।
ट्रैक/धुन-तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
फ़िल्म-कल की आवाज़
फ़िल्म-कल की आवाज़



0 Comments